तो दोस्तों आज का यह article उन लोगो के लिए है जिन्हें नहीं पता कि Blog को Google Webmaster Tool में Submit कैसे करे.
आप में से कई blogger नए होंगे और आपने अपना blog शुरू किया होगा. लेकिन आप में से कई blogger इस बात से परेशान रहते हैं कि उनका blog google search में दिखाई नहीं दे रहा.
इसका समाधान एक ही है, जो कि है blog को google webmaster tool मे submit करना. क्योंकि जब तक आप अपने blog को google webmaster tool मे submit नहीं करेंगे तब तक आपका blog search engine मैं नहीं दिखाई देगा.
google webmaster tool एक ऐसा tool है, जिसमें आपको कहीं features मिलते हैं. जिससे आप अपने site को analyze कर सकते हैं.
अगर आप webmaster tool के बारे में और जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए article को पढ़ सकते हैं.
अगर आपने अपना blog wordpress पर बनाया है और अगर आपको नहीं पता कि आपको आगे क्या करना चाहिए तो आप इस article को जरूर पढ़िए.
blog को search engine में दिखाई देने के लिए आपको दो काम करने होते हैं. जिसमें पहला तो blog को google webmaster tool मे submit करना होता है और दूसरा है blog के sitemap को generate करके sitemap को webmaster में submit करना.
तो चलिए जानते हैं कि Blog को Google Webmaster Tool में Submit कैसे करे.
Blog को Google Webmaster Tool में Submit कैसे करे – Full Guide In Hindi
Step 1. Go To Google Search Console
सबसे पहले आपको google search console के webpage पर जाना है और फिर start now button पर click करना है.
Step 2. Login To Google Account
Start Now Button पर click करने के बाद अब आपको अपने google account में login करना है.
Step 3. Enter Your Domain Naमे
अब आपको उस website का url enter करना है. जिसे आप webmaster tool में submit करना चाहते हैं.
Note :- ध्यान रखिए अगर आपने blog में ssl certificate इस्तेमाल नहीं किया है तो url https ना लगाए. आप अपने domain को http के साथ add करें.
यह पर आप अपने पसंदीदा url version को enter कर सकते हैं. example www.Xyz.com, xyz.com https://www.xyz.com, https://www.xyz.com, http://www.xyz.com, http://xyz.com etc
Step 4. Now verify your domain
अब आपको आपके domain को verify करना है. यहा आपको कुछ options मिलेंगे जिससे कि आप अपने domain ownership को verify कर सकते हैं.
तो आज हम अपने domain को मेta tag का इस्तेमाल करके verify करेंगे, जो की सबसे आसान तरीका है. उसके लिए आपको नीचे दिए गए कुछ steps follow करने होगे.
- सबसे पहले आपको मेta tag option को select करना होगा.
- select करने के बाद आपको एक code दिखाई देगा जिसे आप को copy करना है.
- अब आपको अपने wordpress dashboard में जाना है और फिर left sidebar के appearance में जाकर editor option को select करना है.
- अब आपको html code दिखाई देगा जिसके right side में आपको कुछ files के नाम दिखेंगे. उनमें से आपको theमे header file पर click करना है और उसके बाद आपको उस file का html code दिखाई देगा.
- अब आपको यहा copy किए हुए मेta tag code को <head> के बाद paste करना है.
- code paste करने के बाद अब आपको नीचे update file button मिलेगा. जिस पर click करके आपको file को save करना है. और इस तरह आपके blog में मेta tag add हो जाएगा.
Step 5. Complete Verification
अब आपको वापस search console के page पर जाना है और verify button पर click करना है.
verify button पर click करते ही verification शुरू हो जाएगा और verify होते ही आपका blog webmaster tool में submit हो जाएगा.
अब आपको जो next step उठाना है वह है sitemap generate करके submit करना। जिसके लिए आप नीचे दिए गए article को refer कर सकते हैं.
तो इस तरह से आप अपने blog को search engine में visible कर सकते हैं. आशा करता हूं आप समझ गए होगे कि Blog को Google Webmaster Tool में Submit कैसे करे.
Hello Sir Aapki Theme ka naam kya hai.
newspaper 9